India Vs England 1st T20 Match : 5 Hero of India's Fabulous Victory | वनइंडिया हिंदी

2018-07-04 55

KL Rahul scored 101 off 54 balls and Kuldeep Yadav's fifer powering India to an 8-wicket win against England in the first T20I. Rahul came in to bat at number three position and was middling the ball from the word go. Rahul clobbered all England bowlers to every corner of the ground. Rohit Sharma (32 off 30 balls) provided brilliant support from the other end. Here are the 5 hero of the match.

राहुल के दूसरे टी-20 शतक और कुलदीप यादव के पांच विकेट की बदौलत मैनचेस्टर टी-20 में इंग्लैंड को 8 विकेट से पटखनी दे दी है. . राहुल ने 54 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली. यह उनका टी-20 में दूसरा शतक है. वह टी-20 में दो शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के पांच विकेट चटका दिए और उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट झटके हैं.